राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी एवं देवाल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर तंबाकू सेवन से बचने के तहत जानजागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
तलवाड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र चंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में तंबाकू निषेध पर चर्चा की गई जिस में तंबाकू से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर थराली ब्लॉक से आशा सुपरवाइजर कमला बिष्ट, तलवाड़ी की आशा कार्यकर्ता अनिता जोशी, भगवती बिष्ट, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम अधिकारी डॉ. प्रतिभा आर्य, शंकर राम, सुनील कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः रिया मोर्या, दीपा दानू एवं उर्मिला रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमश: चंद्रा रावत, बबीता एवं अनुराधा रहे।
उधर देवाल महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ रमेश चंद्र, डॉ दर्शन मेहरा, डॉ दीपा रानी, डॉ सरिता खाती, डॉ जागृति त्यागी, डॉ देवव्रत, डॉ सुरेश कुमार, हरेंद्र सिंह,पवन रावत, भरत सिंह आदि ने तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए इस से समाज को बचाने के उपायों पर चर्चा की गई।