सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम फांफज में अभियुक्त बीरबल सिंह पुत्र अवतार सिंह की दुकान से अलग.अलग रखी 2 पेटी 48 हाफ, 2 पेटी 96 पव्वे, 01 पेटी 12 बोतल, यानि कुल 5 पेटी शराब सोलमेट व्हिस्की बरामद की गई। इसके द्वारा यह शराब बेचने के लिए रखी गई थी।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर मुकदमा अपराध संख्या 17/2021 धारा 60/1 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।
रुद्रप्रयाग पुलिस देवभूमि में शराब की तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है, साथ ही अपील करती है कि जिन भी गाँव क्षेत्रों में ऐसे लोग हैं, उनकी पुलिस को सूचना दें।
पुलिस टीम का विवरण
- थानाध्यक्ष ऊखीमठ मुकेश थलेड़ी
- उपनिरीक्षक शिवप्रसाद
- आरक्षी अंकित
- आरक्षी सुरेश पुंडीर
- आरक्षी कुंवर सिंह
अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है।











