रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट
थराली। विकासखंड देवाल कोठमी गांव में लम्पी बिमारी से एक गाय के मरने एवं कुछ अन्य गांवों में 4-5 गायों लम्पी रोग पाएं जाने से पशुपालकों में हड़कंप मच गया हैं। इस संबंध में देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा के द्वारा पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को अवगत करवाने पर मंत्री के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए देवाल ब्लाक की गायों का युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन करने के निर्देश पर पशुपालन चिकित्सालय देवाल को पहली खेप में 6 सौ वैक्सीन उपलब्ध करवा दी गई हैं।और रविवार से गायों का वैक्सीनेशन शुरू भी हो गया हैं।दरअसल पिछले दिनों अचानक से कोठमी गांव के कैलाश मिश्रा की गाय की मौत हो गई।जिस पर उन्होंने इस की सूचना पशुपालन चिकित्सालय देवाल को दी चिकित्सालय स्टाफ के द्वारा जांच करने पर पाया कि गाय की मौत लम्पी बिमारी से हुई।इस संबंध में गत दिवस भाजपा मंडल अध्यक्ष देवाल उमेश मिश्रा ने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को इसकी सूचना दी जिस पर मंत्री ने निदेशक पशुपालन सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।जिस पर शनिवार को पशुपालन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए देवल ब्लाक में गायों के टीकाकरण के लिए 6 सौ वैक्सीन पहले चरण में दें दी है।देवाल के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नितिन बिष्ट ने बताया कि जांच में कोठमी सहित अन्य गांवों में 4-5 विदेशी नस्ल की गायों में लम्पी के लक्षण पाए गए हैं। जबकि पहाड़ी गायों में इसकेे लक्ष्ण नही मिले हैं। रविवार से गायों का वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। विभाग से और टीकों की मांग की गई हैं।