रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज 12 जुलाई 2023 को शाम के लगभग 4:20 बजे को केदारनाथ यात्रा मार्ग छौडी गदेरा के पास पहाडी से पथ्थर गिरने पर दो यात्रियो को चोट आई है
जिसमे एक महिला यात्री मार्ग से 50मीटर नीचे गहरी खाई मे जा गिरी जो मृत अवस्था मे मिली।
मृत महिला यात्री का DDRF/SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया,जबकि एक यात्री घालय हूआ है जिन्हे टीम द्वारा गोरीकुण्ड के लिए ले जाया जा रहा है।
(1)मृत यात्री -शाली अक्षिता
उम्र – 20वर्ष,निवासी -सूरत गुजरात
(2)घायल -शिवास
उम्र -24वर्ष निवासी -बिहार