कमल बिष्ट।
कोटद्वार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव, तो गढ़वाल के द्वारा 17जुलाई 2021 को आयोजित जनपदीय भाषण प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज देवली, यमकेश्वर की छात्रा साक्षी कैंत्यूरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.नारायण प्रसाद उनियाल प्रवक्ता डाइट ने अवगत कराया कि जनपद की समस्त बालिकाओं के मध्य उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं स्वच्छता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक विकास खंड से चयनित एक छात्रा ने जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया। जिसमें ऑनलाइन लाइव प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज देवली की छात्रा साक्षी कैंत्यूरा ने प्रथम स्थान तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की मनताशा ने द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज कल्जीखाल की संजना पटवाल एवं जनता इंटर कॉलेज कोलाखाल, पोखरा की शोभा बडोला ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में हर विकास खंड से एक कुल 15 बालिकाओं ने भाग लिया और प्रथम बालिका को 1000 रूपये द्वितीय को 800 रूपये तथा तृतीय को 500 रूपये की धनराशि के साथ पुरस्कार डाइट द्वारा दिया जायेगा।
इस प्रतियोगिता के संचालन में डायट प्रवक्ता डॉण् प्रमोद नौडियाल कार्यक्रम समन्वयक ने अपना योगदान दिया तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग की शोध छात्रा दीपशिखा त्यागी तथा तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लैंसडाउन की प्रधानाचार्य श्रीमती रामेश्वरी बडवाल ने निर्णायक मंडल की अध्यक्षता में अपना योगदान दिया। डाइट प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेठा ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए एक नवाचार के रूप में रखी गई है। जिसमें उन्होंने ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट के द्वारा एक नया अनुभव अर्जित किया। उन्होंने डॉण्नौटियाल सहित समस्त बालिका समन्वयक एवं सह समन्वयको के साथ प्रतिभागी छात्र.छात्राओं का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के संचालित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का सहयोग करने का आह्वान किया।












