थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में शिक्षक पर्व श्रृंखला के क्रम में विद्यार्थियों के मध्य एक लघु विचार गोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्थान प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
नई शिक्षानीति के संदर्भ में शैक्षणिक प्रक्रिया एवं शिक्षक.मेरी दृष्टि में नामक शीर्षक पर राजकीय महाविद्यालय में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इसमें सीमा ने प्रथम, प्रकाश कुमार ने द्वितीय तथा बादल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापकों ने छात्र.छात्राओं को फीडबैक फार्म को आनलाइन भरने के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी दी गई। इस
अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ योगेंद्र चंद्र सिंह, प्राध्यापक डॉ रजनीश कुमार, मनोज कुमार, कुलदीप जोशी, डॉ पुष्पारानी, डॉ जमशेद अंसारी आदि ने विचार व्यक्त किए जबकि कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ ललित जोशी ने किया।