थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नंदा देवी का ननीहाल माने जाने वाले देवराड़ा थराली में आयोजित श्येलपाती श्री कृष्ण लीला का आज कैली के कौथींग के साथ विधिवत समापन हो गया है। इस मौके पर इस कौथींग में सम्मिलित हुए थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा में पूजा.अर्चना करते हुए क्षेत्र, प्रदेश, देश एवं मानवजाति के कल्याण एवं उत्थान की मां भगवती से प्रार्थना की। इसके साथ ही विधायक ने देवराड़ा सिद्धपीठ के विकास एवं इसके धार्मिक महत्व के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया।

28 अगस्त को शुरू हुए श्येलपाती का आज कैले के पेड़ को काट कर उससे नंदा भगवती की शक्ति मूर्ति बना कर उसे गांव से दूर सुला देंने के साथ ही समापन हों गया है। 9 दिवसीय इस धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन पिंडर घाटी एवं कुमाऊं की कत्यूर घाटी के नंदा भक्त भारी संख्या में मौजूद थे। इस मौके पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सफल आयोजन पर क्षेत्र के नंदा भक्तों को बधाई देते हुए नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा के विकास एवं इसके धार्मिक प्रचार.प्रसार का आश्वासन देते हुए आम लोगों से इसके लिए सहयोग देने की अपील की।
इस अवसर पर थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, वरिष्ठ नेता नरेंद्र भारती सहित कई अन्य नेताओं ने विचार व्यक्त किए। जबकि आयोजन कमेटी के संरक्षक धनराज सिंह रावत, अध्यक्ष बलवंत रावत, कोषाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, सचिव खिलाप रावत, पार्षद सीमा देवी, ममंद अध्यक्ष गौरा देवी, बिमला देवी, महादेवी इंद्र सिंह शाह, दिलबर गुसाईं, मोहन गुसाईं, प्रमोद पंत आदि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सफल आयोजन के लिए दिए गए सहयोग पर क्षेत्रीय जनता का आभार जताया।












