
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या से नाराज डोईवाला के बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को हिमालयन चौक से भानियावाला तक जुलूस निकालकर अपना रोष प्रकट किया और भारत सरकार से आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा दे देने की मांग की।
धमकी दी कि अन्यथा बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के साथ भाजपा कार्यकर्ता उन पर उग्र प्रदर्शन करेंगे और कर्नाटक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे। भाजपा नेता दिनेश सजवान ने कहा कि निर्दोष कार्यकर्ता की हत्या किसी भी रूप में सहन नहीं की जाएगी। भारत सरकार जल्दी से जल्दी कर्नाटक सरकार से आरोपियों की गिरफ्तारी को कहे और मामले की सीबीआई जांच करा कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।










