हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विकास खंड देवाल में 5 दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया हैं। पहले दिन न्याय पंचायत देवाल के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया।
गुरुवार को ब्लाक सभागार में देवाल के क्षेत्र प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण किया ,इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि पंचायत तभी मजबूत होगी जब उसके प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का पूरा ज्ञान हो उन्होंने प्रशिक्षण में भाग लें रहें पंचायत प्रतिनिधियों से प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली जानकारियों को ध्यान पूर्व अपने जेहन में रखने की अपील की।इस मौके पर देवाल के जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहां की पंचायतों के प्रतिनिधियों का पिछले महिनों ही निर्वाचन हुआ हैं, ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से ही उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का ज्ञान प्राप्त हो सकता हैं।इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक चतर सिंह नेगी, एके शर्मा ने 71 वें संविधान संशोधन सतत विकास लक्ष्य सेवा का अधिकार सिटीजन चार्टर की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को जहां एक ओर विशेष अधिकार दिए गए हैं वही उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए विशेष नियम बनाएं गए हैं।इस मौके पर उपखंड विकास अधिकारी पंचायत देवेन्द्र सिंह रावत ने ग्राम सभाओं एवं ग्राम पंचायतों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जब तक पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायतों को पंचायतों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी नही होंगी तब तक त्रिस्तरीय पंचायतें मजबूत नही होंगे उन्होंने कहा कि किसी भी विषय में पंचायत प्रतिनिधी ब्लाक कार्यालय से संपर्क कर जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मोहमद सलीम , राघवेंद्र प्रकाश आदि ने भी विचार व्यक्त किए।











