उरगम घाटी, जोशीमठ। चमोली चैत्र माह के हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होने पर आज पैन खंडा क्षेत्र के दर्जनों गांव में भगवती के मंदिरों में लगातार भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, वहीं विशाल भंडारे का आयोजन भी किए गए हैं ज्योतिरमठ धाम जोशीमठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के आश्रम में भी इन दिनों देवी की पूजा अर्चना चल रही है। अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ कन्याओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। वहीं प्रखंड ईश्वरी शक्तिपीठपपैनी गांव में अखंड रामायण पक्का पाठ किया जा रहा है।
पंच केदार कल्पेश्वर मैं दक्षिणेश्वर महाकाली के मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है लाता नंदा देवी के मंदिर में बेखोदी मेला की पूर्व तैयारी चल रही है यहां भी देवी के यहां रात्रि में नंदा की जागर मुखौटा नृत्य किया जा रहा है। वहीं विश्व प्रसिद्ध सलूड मे यूनेस्को ने रामायण को विश्व धरोहर घोषित किया है।
रामायण की अग्रिम तैयारियां भी शुरू हो गई है आज जोशीमठ बाजार में सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ के बच्चों के द्वारा हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होने पर पूरे बाजार में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा वहां के अध्यापकों ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभा किया मुख्य बाजार जोशीमठ की इंटर कॉलेज से मारवाड़ी चौराहे तक यह यात्रा की गई इसमें वंदे मातरम हिंदू नव वर्ष भारत माता की जय के उद्घोष किए गए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हिमालय अनादि काल से ज्ञान भक्ति शक्ति का केंद्र रहा है वसंत का आगमन के साथ नवरात्र का अपना महत्व सभी देवी मंदिरों को सजाया गया है भक्त लोग देवियों के मंदिर में बड़ी तादाद में दर्शन कर रहे हैं।
लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट