ज्योतिर्मठ, 14अक्टूबर।
पैनखंडा संघर्ष समिति पैनखंडा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची मे दर्ज कराने की मांग को लेकर एक बार फिर मुखर हो गई है।
मंगलवार को संघर्ष समिति की ब्लॉक सभागार मे ज्योतिर्मठ मे आयोजित बैठक मे इस एक सूत्रीय मांग पर विस्तृत चर्चा के उपरांत एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन मे कहा गया है कि वर्ष 2016-17मे पैनखंडा संघर्ष समिति के लम्बे आंदोलन के बाद सीमांत विकास खण्ड जोशीमठ के पैनखंडा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग की राज्य सूची मे शामिल किया गया था, तब से सीमान्त पैनखंडा समुदाय के लोग लगातार केंद्रीय ओबीसी की सूची मे शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक भी राज्य सरकार द्वारा अपनी सहमति सहित प्रस्ताव केन्द्र सरकार को नहीं भेजा गया जिसके कारण सीमांत पैनखंडा समुदाय केंद्रीय ओबीसी के लाभ से वंचित है।
ज्ञापन मे पैनखंडा समुदाय को केंद्रीय ओबीसी की सूची मे शामिल किए जाने का प्रस्ताव सबल संस्तुति के साथ यथाशीघ्र भेजने की मांग करते हुए कहा है कि यदि प्रस्ताव भेजने मे हिलाहवाली हुई तो एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन पर पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष भरत सिंह कुंवर, बलबीर सिंह रावत, कुशल सिंह कमदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्व सभासद समीर डिमरी,पूर्व प्रधान लक्ष्मण बुटोला, अजीतपाल रावत, सुखदेव सिंह पैनखंडी, भलगांव के प्रधान बलवंत सिंह,जेपी भट्ट सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।