
फोटो—-
01-औली मे स्कीइंग का प्रशिक्षण लेते युवा।
02- औली मे एक बार फिर शुरू हुआ हिमपात।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली सहित पूरे पैनखंडा में एक बार फिर हिमपात शुरू हुआ। औली में स्कीइगं प्रशिक्षण कोर्से भी शुरू हुआ।
एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। बृहस्पतिवार को सुबह से ही मौसम मे बदलाव शुरू हुआ जो दोपहर होते-होते निचले इलाको मे वारीश व ऊॅचाई वाले इलाको मे हिमपात मे तब्दील हुआ। बदरीनाथ, हेमकुंड सािहब व फूलो की घाटी के साथ ही नीती-माणा घाटियो, उर्गम व सलूड डुंग्रा व चिनाप घाटी थैंग मे भी बर्फबारी हुई है। ताजे हिमपात के बाद एक बार फिर पूरा क्षेत्र शीतलहरी की चपेट मे है। विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे दोपहर तीन बजे से जोरदार हिमपात शुरू हुआ जो लगातार जारी है। निचले इलाको मे हल्की वारीश के तुंरत बाद ही बर्फ के फुआरे गिरने शुरू हो गए थे जो थोडी देर गिरने के बाद रूक गए। लेकिन वारीश लगातार जारी है और तापमान मे भारी गिरावट हो गई है। बर्फबारी व वारीश के बाद लोगो ने घरो मे दुबकना ही बेहतर समझा। बाजारो मे भी सन्नाटा पसरा दिखा।
मौसम विभाग की ताजे भविष्यवाणी के बाद पर्यटको का आवागमन लगातार जारी है। बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटक औली के ओर जाते देखे गए। हाॅलाकि औली मे अभी भी एडवाॅस बुकिंग ही चल रही हैं। लेकिन जो पर्यटक जोशीमठ व आस-पास के क्षेत्रों मे निवास कर रहे है वे भी बर्फबारी को नजदीक से देखने के लिए औली पंहुच गए है।
इधर जीएमवीएन ने बृहस्पतिवार से ही स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स शुरू कर दिया है। मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी के अनुसार सात व चैदह दिवसीय स्पेशल स्कीइंग कोर्स शुरू कर दिया गया है। स्कीइंग प्रशिक्षक प्रदीप मंद्रवाल ने बताया कि यद्यपि निगम द्वारा आठ जनवरी से कोर्स की शुरूवात करने की तिथि मुकर्रर की गई थी, लेकिन बर्फ व प्रशिक्षाणर्थियो को देखते हुए एक स्पेशल कोर्स चलाने का निर्णय लिया गया। इस कार्से मे कोटद्वार के नेगी परिवार के पाॅच सदस्यो के अलावा तपोवन से साक्षी थपलियाल,रविग्राम से मयंक भंडारी व मोनिका गुंजियाल सहित कुल आठ प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग कर रहे है। जिन्है औली के विश्व स्तरीय स्कीइंग स्लोप पर स्कीइंग के गुर सिखाए गए। दोपहर तीन बजे बर्फबारी शुरू होने से पर्वू इन प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। जो अगले सात दिवस तक जारी रहेगा।









