हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत फल्दियागांव कि परिधि एवं तिमला की करीना रावत का नवोदय विद्यालय के लिए चयन होने पर जहां उनके परिवारों में खुशी का माहौल है, वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई दी है।
फल्दिया गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय फल्दिया गांव में कक्षा 5 में अध्ययनरत परिधि का जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा 2025 में चयन हो गया हैं।छात्रा के पिता कुंदन राम एवं माता निर्मला देवी ने उसके चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए इसके लिए विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं की मेहनत का प्रतिफल बताया है। उधर सुय्या गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिमला के शिक्षक प्रमोद तिवारी व दीपक मेहरा ने बताया कि उनके विद्यालय में अध्ययनरत करीना रावत का भी नवोदय के लिए चयन हुआ हैं। बताया कि इस विद्यालय में कक्षा 5 में एक ही छात्रा अध्ययनरत थी,उसका चयन होने पर शिक्षकों को काफी अधिक खुशी हैं।