रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला देहरादून की शनिवार को एक बैठक बार परिसर डोईवाला में आयोजित की गई। जिसमें बार कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में चर्चा की गई एवं कार्यकारिणी चुनाव के लिए रंजन सोलंकी एडवोकेट सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड तथा एडवोकेट रामेश्वर लोधी की एक निर्वाचन मंडल का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
जिसमें संपूर्ण कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, ऑडिटर व पुस्तकालय पद पर केवल एक एक ही आवेदन आने के कारण उक्त पद पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।
इस संबंध में चुनाव के पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी है एडवोकेट फूल सिंह वर्मा अध्यक्ष, एडवोकेट मनोहर सैनी सचिव, एडवोकेट सुशील वर्मा उपाध्यक्ष, एडवोकेट वीरेंद्र कुमार सह सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर मनीष यादव एडवोकेट, पुस्तकालय अध्यक्ष सुमित कुमार एडवोकेट व ऑडिटर पद पर एडवोकेट अतर सिंह निर्वाचित हुए।
इसके अतिरिक्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य सदस्यों में सुरेश चंद भट्ट, प्रदीप कुमार, संदीप जोशी, अतुल कुमार, मोनिका पटेल, तरन्नुम सलीम तथा महेश कुमार को निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर बार के संरक्षक सुरेंद्र सिंह राणा, एडवोकेट विशाल अग्रवाल एडवोकेट, साकिर हुसैन एडवोकेट मनीष धीमान एडवोकेट, विनीत कुमार लोधी एडवोकेट, सुनील कुमार एडवोकेट, भव्य चमोला एडवोकेट, मोनिका पटेल एडवोकेट, मोइन अहमद एडवोकेट, रमन कुमार एडवोकेट, आशीष मित्तल, सुमित बरसवाल एडवोकेट, अनुज बरसवाल एडवोकेट आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे।