डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने बताया कि देहरादून बार एसोसिएशन द्वारा बीते 25 दिनों से चैंबर निर्माण की मांग को लेकर चल रहे हड़ताल एवं धरने का परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला ने समर्थन किया है। डोईवाला बार एसोसियेशन के अधिवक्ता देहरादून धरना स्थल पहुंचे और चैंबर निर्माण के समर्थन में अपना समर्थन पत्र सौंपा। उन्होंने देहरादून बार एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि संघर्ष की इस प्रक्रिया में पूर्ण रूप से उनके साथ खड़े हैं। अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने कहा कि यह लड़ाई अधिवक्ताओं के हितों से जुड़ी है। बिना चैंबर के अधिवक्ताओं के लिए सुव्यवस्थित रूप से कार्य करना, मुवक्किलों से मिलना और अपना रोज़गार चलाना कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार को शीघ्र कैबिनेट बैठक कर अधिवक्ताओं के लिए पर्याप्त भूमि आवंटित करते हुए चैंबर निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए। इस दौरान अधिवक्ता अशरफ़ अली, संदीप जोशी, साकिर हुसैन, महेश लोधी, महताब आलम, तरन्नुम, सलीम, भास्कर बलूनी, मोहम्मद शाहरुख, अतुल कुमार, आशु भट्ट, राजीव चौहान, अमित सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।











