रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अधिकांश लोगों का इस वर्ष का ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्ति की ओर है, जिस कारण छुट्टियों के अंतिम रविवार को बाहरी राज्यों से घूमने आए यात्रियों की भीड़ बहुत अधिक होने से जाम के अतिरिक्त लोकल रूटों पर भी बसों की कमी नजर आई।
गर्मियों के समय में जब दूसरे राज्यों में तापमान 40-45 डिग्री के भी ऊपर चला जाता है, तो ऐसे में काफी संख्या में पर्यटक छुट्टियों का आनंद लेने और ठंडे मौसम की अनुभूति करने उत्तराखंड राज्य आते हैं। राज्य के मशहूर पर्यटक स्थल देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार की खूबसूरती और लोकप्रियता पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती है।
जिससे क्षेत्रीय लोगों को कई प्रकार की समस्याओं और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ दिनों में अधिकतर लोगों का ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने वाला है, जिसके चलते पर्यटक भारी संख्या में जून के अंतिम रविवार को घूमने पहुंचे। जहां लोकल रूटों पर बसों की कमी होने से स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार के आसपास होने से पर्यटकों को घूमने फिरने में सहूलियत मिल जाती है। पर्यटक जो जाम की स्थिति से बचना चाहते हैं वह या तो सीधा अपने शहर से देहरादून और हरिद्वार के बस अड्डों पर पहुंच जाते हैं और वहां से लोकल बसों व अन्य साधन के माध्यम से घूमना पसंद करते हैं।
काफी संख्या में पर्यटकों के सफर करने से स्थानीय लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में बसों की कमी के कारण मुश्किल हो रही है। कई सवारियां घंटो तक डोईवाला चौक व स्थानों पर बस के इंतजार में खड़ी रहती है परंतु बस में सीट फुल होने या बस ना रुकने के कारण उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने में उन्हें बेहद ही कष्टों से गुजरना पड़ा।
देहरादूनए ऋषिकेश व हरिद्वार के बस अड्डों पर भी यात्री बड़ी संख्या में इंतजार में रहते हैं परंतु बसों की कमी और यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण पर्यटक व स्थानीय लोगों को यात्रा करने में बहुत परेशानी हो रही है।