
Kuldeep Chauhan:
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने इस मौके पर महाविद्यालय परिवार को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ’ दिलाई। कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों से ही आज देश में राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रभावी हो रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में आयोजित ‘रन फाॅर यूनिटी’ का आयोजन हुआ, जिसमें कु.कंचन एवं दीपक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रमों में डा. नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर,डा.आराधना भंडारी, डा.श्याम कुमार, डा.जयश्री थपलियाल, डा.पवन भट्ट व डा.पूजा रावत सहित समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।
ReplyForward
|