थाना लैसडाउन को एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा सूचना दी गई कि जहरीखाल से लैंसडौन के बीच में एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है, इस सूचना पर थाना लैसडाउन से उ0नि0 श्री रघुवीर सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा चौकी गुमखाल से भी फोर्स को मौके पर पहुंचने को कहा गया ।
दरअसल, हरियाणा से आये 4 दोस्त विकास पुत्र महावीर निवासी सिलाड़ा हरियाणा, मनोज पुत्र मांगेराम निवासी डराना हरियाणा, प्रदीप पुत्र रमेश व संदीप पुत्र राम सुंदर निवासी उपरोक्त अपने निजी वाहन HR77B 9320 कार से घूमने के लिए लैंसडाउन क्षेत्र में आए थे ।
जहरीखाल से वापस लैंसडाउन आते हुए उन्होंने अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर सेल्फी खींचने लगे सेल्फी खींचते हुए प्रदीप पुत्र रमेश का संतुलन बिगड़ने पर चट्टान से नीचे करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया ।
थाना लैंसडाउन तथा चौकी गुमखाल कि पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर कड़ी मेहनत करके प्रदीप पुत्र रमेश को कैंट हॉस्पिटल लैंसडौन लाया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखकर कोटद्वार हाँस्पिटल के लिए रेफर किया गया है।
पुलिस टीम:-
1-उप निरीक्षक श्री रघुवीर सिंह
2-कानि0 221 वेद प्रकाश
3-कानि0 150 आनंद सिंह
4-कानि0 190 अमित
5-चालक नीरज भंडारी