ज्योतिर्मठ,16दिसंबर।
पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि पैनखंडा जोशीमठ के सभी लोगों ने मिलजुल कर भगवान बद्रीविशाल के द्वार ज्योतिर्मठ मे पैनखंडा महोत्सव की शुरुवात की
है यह बेहद सराहनीय पहल है। उन्होंने गाँव गाँव से पहुँच रही महिला मंगल दलों एवं महिला समूहों के द्वारा अपनी संस्कृति के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी।
श्री भण्डारी मंगलवार को यहाँ खेल मैदान रविग्राम मे आयोजित पैनखंडा महोत्सव मे मौजूद क्षेत्रवासियों को सम्बोधित कर रहे थे,उन्होंने कहा कि जोशीमठ के साथ औली का नाम भी विश्व विख्यात है, औली को जोड़ने वाली रोप वे की न केवल शीघ्र ही मरम्मत की जाएगी बल्कि इसका विस्तार भी किया जाएगा, गढ़वाल सांसद अनिल वलूनी एवं मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस पर कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि रविग्राम खेल मैदान का मार्ग उनके विधायक कार्यकाल के दौरान ही प्रशस्त हो गया था,और अब गढ़वाल लोकसभा के लोकप्रिय सांसद अनिल वलूनी ने अपनी घोषणा के अनुरूप पर्याप्त धनराशि अवमुक्त करा दी है, श्री भण्डारी ने पैनखंडा जोशीमठ की खेल मैदान की महत्वपूर्ण मांग को पूरा करने के लिए संपूर्ण पैनखंडा की जनता की ओर से सांसद अनिल वलूनी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार ब्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री भण्डारी ने थैंग की चिनाप घाटी को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित करने, टिम्मरसैण महादेव नीती को बारह महीने यात्रा लायक तैयार करने की योजना, स्वीकृत तपोवन -ग्वालदम मोटर मार्ग को बीआरओ को हस्तातंरित कराने की घोषणा सहित अनेक योजनाओं का उल्लेख किया, उन्होंने पैनखंडा जोशीमठ को ओबीसी दिलाने से मिल रहे लाभ का जिक्र करते हुए कहा कि गढ़वाल सांसद के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने पैनखंडा जोशीमठ को केंद्रीय ओबीसी की सूची मे शामिल करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने का आश्वासन दिया है।
श्री भण्डारी ने उनके कार्यकाल के दौरान शुरू हुए ढाक पोलोटेक्निक, गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज सहित अनेक योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने पैनखंडा महोत्सव मे आमंत्रण के लिए आयोजन समिति का आभार ब्यक्त किया। इससे पूर्व उन्होंने खेल मैदान रविग्राम मे सांसद खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष देवेश्वरी साह, ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी, सभासद प्रवेश डिमरी, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित सती, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू लाल, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष विजिया रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार व रोहणी रावत, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार, भगवती प्रसाद नंबूरी, सुभाष डिमरी, संदीप नौटियाल, मुकेश कुमार, श्रीराम डिमरी, जगदीश सती व मुकेश डिमरी, नगर महामंत्री अंशुल भुजवाण व समीर डिमरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।











