डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला क्षेत्र में रोजाना सफाई करने का दावा कर रही है परंतु शुगर मिल गार्डन कॉलोनी तेलीवाला रोड में सफाई नहीं हो पा रही है। जिसका कारण वहां कचरे का ढेर लग गया। कई दिनों से कचरा ना उठने के कारण उसमें से बदबू आने लगी है जिससे लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। मंडल महामंत्री रजनी देवी ने कहा कि पालिका के सफाई कर्मियों का ध्यान सफाई की ओर देना चाहिए, अगर पालिका की ओर से सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके लिए शहरी विकास मंत्री से मिलकर उनको समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। स्थानीय निवासी अंजू बिष्ट ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत नियमित रूप से कॉलोनी सफाई व कचरा का उठान होना चाहिए और साथ ही साथ फागिंग मशीन से दवाई का छिड़काव भी होना चाहिए जिससे मच्छर मक्खी से होने वाली बीमारियों का प्रकोप ना बढ़ सके।
श्री दुर्गा महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि कूड़ादान टूटने के कारण कई दिनों से कॉलोनी के अंदर कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिसे पालिका के सफाई कर्मी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कॉलोनी में फैली गंदगी के कारण मक्खी और मच्छरों का साम्राज्य फैला है जिससे डेंगू जैसी तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है।