रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आम जनता को आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में हुई गलतियों को सही कराने की सुविधा हेतु आधार सेंटर के साथ साथ कुछ बैंकों एवं पोस्ट आफिसों में व्यवस्था की गई।
वहीं जनपद रुद्रप्रयाग के मुख्य डाक घर में स्थित आधार कार्ड काउंटर आम तौर पर खाली ही नजर आता है, यहाँ जब भी पब्लिक अपने आधार बनवाने या ठीक करवाने आते हैं, तो उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है, जबकि आज आधार के के बगैर किसी भी प्रकार के कार्य नहीं किये जा सकते हैं।
रुद्रप्रयाग मुख्य डाक घर में बनाया गया आधार काउंटर पर बैठने वाले अधिकतर दिनों यहाँ से गायब ही दिखते हैं, जब भी पूछा जाता है तो हमेशा लोगों को यही जवाब मिलता है कि छुट्टी पर गये हैं, ऐसे में आम नागरिकों की परेशानी कैसे हल हो पायेगी।
जबकि आज सरकार ने आधार की अनिवार्यता हर क्षेत्र से जुड़े कार्यो के लिए जरूरी कर दी हैं, जबकि लोंगो की शिकायते हैं कि आधार बनवाते समय आधार सेंटरो की लापरवाही से कई गलतियां होकर आती हैं, जिन्हे सुधारने के लिए भी उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है।
आखिर कब सुधरेगी हमारी व्यवस्थाए यह बड़ा सवाल हर वक़्त खड़ा हैं मगर हल करने वाले गहरी नींद में आँख बंद कर बैठे हैं।