प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हेलंग में घसियारी महिलाओं के साथ अभद्रता मामले को लेकर विभिन्न जनपक्षधर संगठनों ने रविवार को हेलंग पहुंचकर अपना विरोध जताया।
जनपक्षधर संगठनों ने हेलंग मे टीएचडीसी गेट के सामने प्रदर्शन किया। सभा का आयोजन किया, जिसमें वक्ताओं ने 15 जुलाई को महिलाओं से हुई छीना झपटी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, चमोली के डीएम को हटाने व पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के सेवारत अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने की मांग कर रहे थे। वक्ताओं ने जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए विनाशकारी परियोजनाओं को तत्काल बन्द कराने की भी मांग की।
हेलंग में हुए प्रदर्शन में कामरेड इंद्रेश मैखुरी, अतुल सती, शिवानी पांडे, पीसी तिवारी, लक्ष्मण नेगी, भरत सिंह कुंवर, प्रेम सुन्द्रियाल, भुवन पाठक, ईश्वर दत्त जोशी, एडवोकेट डीके जोशी, एडवोकेट कैलाश जोशी, चारु तिवारी, हीरा जंगपांगी, प्रकाश जोशी, अनिल स्वामी, रमेश कृषक, मंदोदरी देवी, लीला देवी, तरुण जोशी व योगेन्द्र कांडपाल सहित जनपक्षधर संगठनों के प्रमुख लोग मौजूद रहे।