हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
आगामी महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय देवाल कौथीग की तैयारियों को लेकर ब्लाक मुख्यालय देवाल में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
ब्लाक सभागार देवाल के सभागार में मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि पूरानी मेले कमेटी को यथावत रखी जाएगी,26 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले कौथीग में मुख्य अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को जिला मुख्यालय गोपेश्वर,राजधानी देहरादून भेजें जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में बताया गया कि कौथीग की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 10 फरवरी को ब्लाक सभागार देवाल में पुनः एक बैठक की जाएगी। जिससे में भावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष भजन सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शीतल सिंह गड़िया, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल सिंह गड़िया, भुपेंद्र बिष्ट, भानु कुनियाल,बसंत आर्ट,सचिन परिहार, राकेश मिश्रा, कुंदन भंडारी आदि ने विचार व्यक्त किए।