हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
नगर निकाय चुनावों के तहत हुए नगर पंचायत थराली के लिए कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुनीता रावत के भारी मतों से विजई होने के बाद कांग्रेसियों ने थराली नगर क्षेत्र में विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया।
शनिवार को नगर निकाय चुनावों के परिणाम आने के बाद सोमवार को थराली नगर क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद की दावेदार सुनीता रावत के 544 मतों के भारी अंतराल से एवं भेटा वार्ड से पार्षद मोहनी देवी के विजई होने की खुशी में कांग्रेस पार्टी ने विजय जुलूस निकाला ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस एसबीआई मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय से हुआ जुलूस मस्जिद मार्केट, मुख्य बाजार,केदारबगड़,राडीबगड़,कोटडीप, थराली गांव, वहां से वापस लौट कर संकल्प मार्केट,अपर बाजार,नासिर बजार तक गया जहां पर विजय जुलूस का समापन हुआ।इस मौके पर जुलूस में चल रहे लोग नाचते हुए एक दूसरे पर रंग डाल रहे थे इसके अलावा जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।इस मौके पर महिला कांग्रेस की गोलाबारी रावत, गीता पटवाल, नमीता रावत, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत,नगर अध्यक्ष अब्बल सिंह गुसाईं, चुनाव प्रभारी डीडी कुनियाल,व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत,चीफ चुनाव ऐजेंट उमेश पुरोहित, कुंदन सिंह बिष्ट, विनोद चंदोला,शौर्य प्रताप सिंह रावत,प्रेम बिष्ट,सुरपाल रावत,प्रेम बुटोला, कुंवर सिंह रावत, कमलेश देवराड़ी, हरीश चंदोला आदि जुलूस का नेतृत्व किया।
———
थराली की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता रावत ने कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के द्वारा उनके द्वारा किए गए वायदों को पूरा करने का वें पूरा प्रयास करेंगे।इस मौके पर थराली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद रावत ने जनता के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को दिए अपार जनसमर्थन देने पर नगर क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।