फोटो-टीएचडीसी के हेलंग गेट पर धरना/प्रदर्शन करते प्रभावित ग्रामीण ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
पैनी-हेलंग सडक निर्माण की मांग को लेकर प्रभावित ग्रामीणों ने टीएचडीसी के मुख्यगेट पर धरना/प्रदर्शन करते हुए काम रोको आन्देालन शुरू किया। पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंण्डारी ने भी धरना स्थल पर पंहुचकर जायज मांग का समर्थन करते हुए टीएचउीसी प्रबंन्धन को एक सप्ताह के अन्दर कार्य शुरू नही होने पर जर्बदस्त आंदोलन की चेतावनी दी।
विष्णुगाड-पीपलकोटी परियोजना से प्रभावित ग्राम हेलंग के ग्रामीण वर्षो से पैनी बैण्ड से हेलंग गाॅव तक सडक निर्माण की मांग कर रहे है, कई बार आन्दोलन के बाद जिला प्रशासन, टीएचडीसी व प्रभावित गाॅवों के बीच वार्ताओ का दौर चला और सहमति बनी कि पैनी से हेलंग गाॅव तक की सडक का निर्माण लोनिवि द्वारा किया जाऐगा और इसके लिए प्राक्कलन के अनुसार धनराशि टीएचडीसी मुहैैया कराऐगी। जिस पर आज तक सकारात्मक कार्यवाही नही हो सकी।
सडक निर्माण नही होने से परेशान प्रभावितो ने पुन जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौप कर पूर्व मे बनी सहमति के अनुसार टीएचडीसी से उक्त सडक निर्माण हेतु टीएचडीसी से धनराशि कार्यदाीय संस्था को हस्तान्तरित कराने की गुहार लगाई। जिस पर चमोली के अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने बीती 30जुलाई को टीएचडीसी प्रबन्धन को पत्र भेजकर आंकलित आंगणन के अनुसार स्वीकृत धनराशि रू0 बासठ लाख बत्तीस हजार का तत्काल निर्माणदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि गोपश्वर को हस्तगत करने के निर्देश जारी किए। इसके वावजूद भी जब टीएचडीसी ने धनराशि अवमुक्त नही की तो गुस्साए प्रभावित ग्रामीणों ने टीएचडीसी के मुख्य गेट हेलंग मे धरना/प्रदर्शन शुरू कर काम रोको आंन्दोलन शुरू कर दिया।
विधायक प्रतिनिधि गुडडु लाल, ग्राम प्रधान आन्द सैलानी, पूर्व प्रधान कुन्दन लाल, सरपंच प्रदीप भंण्डारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष गीता देवी व पूर्व क्षेंपं सदस्या कमला जुगराण के नेतृत्व मे प्रभावित ग्रामीणों ने मुख्य गेट पर प्रदर्शन व टीएचडीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विघायक प्रतिनिधि गुडडू लाल के अनुसार प्रभावित गाॅव हेलंग की सडक की मांग को लेकर वर्षो से आन्देालन के बाद आम सहमति बनी थी, लेकिन टीएचडीसी प्रबन्धन द्वारा लगातार प्रभावित ग्रामीणों की उपेक्षा की जा रही है, और अब टीएचडीसी के खिलाफ आन्देालन ही एक मात्र विकल्प रह गया है। उन्होने कहा कि सहमति के अनुसार स्वीकृति धनराशि यदि शीध्र अवमुक्त नही की गई तो संपूर्व क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों को साथ लेकर आंन्दोलन और तेज किया जाऐगा।
इधर पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंण्डारी ने भी धरना स्थल हेलंग पंहुचकर प्रभावित ग्रामीणों के आन्देालन का समर्थन किया। श्री भंण्डारी ने धरना स्थल से टीएचडीसी प्रबन्धन से वार्ता करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर लोनिवि को सहमति के अनुसार धनराशि हस्तगत नही हुई तो कांगेस पार्टी भी पूरी मजबूती के साथ आन्देालन मे कूदेगी।