थराली से हरेंद्र बिष्ट।
आखिर पूरे 23 घंटों से अधिक समय के बाद ही पिंडर घाटी में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली हैं।
दरअसल गुरुवार की देर सांय करीब 4 बजें से पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों देवालएथराली एवं नारायणबगड़ में अचानक बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के संबंध में बताया जा रहा है कि इन दिनों सीमा सड़क संगठन के द्वारा कर्णप्रयाग.ग्वालदम मोटर सड़क का नारायणबगड़ से नवगांव के बीच सड़क का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण का काम किया जा रहा हैं। जिसमें डीजीबीआर के द्वारा बेतहाशा रूप पहाड़ियों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की जा रही हैं।ऊर्जा निगम नारायणबगड़ के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि सिमली कर्णप्रयाग 132 केवी बिजली घर से नारायणबगड़ सहित क्षेत्र के अन्य 33 केवी बिजली सब स्टेशनों के लिए आने वाली 33 केवी बिजली लाइन सड़क सुधारीकरण के तहत किए गए ब्लास्टिंग के कारण गुरुवार की देर सांय नवगांव से नारायणबगड़ के बीच लाइन के दो स्पानो को काफी क्षति पहुंची है।एक स्पान को तो कल देर रात तक ठीक कर लिया गया था। किंतु एक स्पान जोकि नदी क्रासिंग हैं उसे दुरस्थ करने में काफी अधिक मश्कत करनी पड़ी। जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।बताया जा रहा हैं कि पिछले दो.तीन दिनों से ब्लास्टिंग के कारण 33 केवी बिजली लाइन के तारों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली आपूर्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। बुधवार को भी करीब 5 घंटों से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही।












