फोटो. घेस घाटी में हों रही बर्फबारी के नजारे।
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी की 22 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित दर्जनों गांवों में हिमपात होने एवं घाटी क्षेत्रों में हो रहे बारिश के कारण पूरी पिंडर घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। बर्फबारी एवं बारिश के कारण पड़ रही ठंड से बचने के लिए लोगों के अपने घरों में ही रह रहे है, जिससे क्षेत्र के तमाम प्रमुख बाजारों एवं कस्बों में आम लोगों की आमद काफी कम रह गई है।
पिछले सप्ताह क्षेत्र के बुग्यालों में हुई बर्फबारी व बारिश के बाद शनिवार को क्षेत्र में मौसम खुशगवार रहा, किंतु रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और देर रात से निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश एवं 22 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई पर बसे घेस, हिमानी, बेहतरा, बलाण, पिनाऊं, वांण, दिदिना, सौरीगाड़, झलिया, रामपुर, तोरती, मानमती, कुनी, पार्था, रणगांव, रूईसाड़, बधाणगढ़ आदि गांवों की पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले क्षेत्रों रूक.रूक लगातार बारिश जारी होने के चलते क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। ठंड से बचने के लिए अधिकांश लोग घरों से बाहर निकले को तैयार नही है। हालांकि लगातार हों रही बर्फबारी एवं बारिश के चलते रवि में अच्छी फसलों की आश में किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।