
फोटो. एसडीएम एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि थराली अलग.अलग समारोह में पुरस्कारों का वितरण करते हुए।
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
75वां स्वतंत्रता पिंडर घाटी में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही कोविड 19 के कारण स्कूल.कालेजों के छात्र, छात्राओं ने प्रभातफेरी नहीं निकाली, किंतु क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर झंडारोहण कर देश की स्वतंत्रता का पर्व मनाया गया। लोगों ने आपस में एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर अलग.अलग समारोह में क्षेत्र के प्रगतिशील कर्मचारियों, छात्रों, छात्राओं, युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां तहसील कार्यालय में थराली के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने झंडारोहण किया इस अवसर पर उन्होंने एवं तहसील रवि शाह ने तहसील क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही आम जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम लोगों को अपने कर्त्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए, इसी के बलबूते क्षेत्र, प्रदेश एवं देश का विकास संभव है। इस अवसर पर एसडीएम सुधीर कुमार ने तहसील क्षेत्र के प्रतिभाशाली एवं होनहार थराली ब्लाक के छात्र सूरज पुरोहित, कु० जिया, देवाल के शक्ति कुनियाल, कु०समीक्षा मिश्रा, नारायणबगड़ ब्लाक के प्रियांशु, कु० दीक्षा को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शासकीय अधिवक्ता एचएस शर्मा, तहसील के रजिस्ट्रार अनुसूया प्रसाद, जगदीश सिंह, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला आदि ने विचार व्यक्त किए।
निर्माण खंड लोनिवि थराली में अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने कार्यालय प्रांगण में झंडारोहण करते हुए विभाग के तमाम कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता अनुराग बैजवाल, शंशाक शाह सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए। इसी तरह से सिंचाई खंड थराली में अधिशासी अभियंता अनुप कुमार डियोड़ी ने झंडारोहण किया। इस मौके पर सहायक अभियंता राजकुमार चौधरी सहित तमाम अभियंताओं ने विचार व्यक्त किए। नगर पंचायत थराली में अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल ने झंडारोहण किया जा पर आयोजित कार्यक्रम में सभासद कृष्णपाल गुसाईं, प्रधान संघ अध्यक्ष डॉ जगमोहन सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश चंदोला, नगर पंचायत के केशर सिंह गुसाईं आदि ने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विकासखंड कार्यालय, बीओं कार्यालय, जीआईसी, जीजीआईसी सहित तमाम अन्य स्कूलों एवं कार्यालयों में झंडारोहण किया गया। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्र के तलवाड़ी, लोल्टी, ग्वालदम, तुगेश्वर, कुलसारी आदि स्थानों पर भी भव्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। थराली में हितैषी संगठन के द्वारा क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक, पर्यावरण के साथ ही तमाम अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया।इस मौके पर सूना वार्ड से जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार दिए इस मौके पर संगठन के नंदराम थपलियाल, कुंदन बिष्ट, मंयक पुरोहित, महेश उनियाल, भूधर नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, विमला शर्माए खीमानंद खंडूड़ी आदि ने विचार व्यक्त किए।
उधर देवाल ब्लाक में ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने झंडारोहण कर सभी अधिकारियोंए पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।इस मौके पर यहां पर एक मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।