थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी को आनेवाली 33 केवी बिजली लाईन के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण क्षेत्र के लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक अंधेरे में रहना पड़ सकता है।
यहां मिल रही जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ को आनेवाली 33 केवी बिजली लाईन को नारायणबगड़. बगोली के बीच भारी क्षति पहुंची हैं। विद्युत ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अतुल कुमार के अनुसार 33 केवी बिजली लाईन को नवगांव, बगोली के बीच आमसोड़ के पास पहाड़ी टूटने के कारण 4 स्पान सिंगल पोल एवं एक फोर पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बताया कि कर्णप्रयाग.थराली.ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के जगह.जगह अवरूद्ध होने के कारण पोलों की मरम्मत के लिए जरूरी सामग्रियां पहुंचा पाना काफी कठिन हो गया हैं। हालांकि बिजली विभाग के कर्मी साइडों पर जा चुके हैं। किंतु सामानों के अभाव में वें भी अधिक कुछ नही कर पा रही हैं।
ऊपर से लगातार हो रही बारिश मरम्मत कार्यों में रोड़ा अटका रहा हैं। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्थाओ पर विचार किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 33 केवी बिजली लाईन के साथ ही देवालएथराली एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में 11 केवी व एसटी लाइनों को भी इस आपदा के कारण भारी नुकसान होने की सूचना मिल रही हैं।भारी बारिश को देखते हुए माना जा रहा हैं कि आने वाले कुछ दिन पिंडर क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में गुजारना पड़ सकता हैं।












