गैरसैण। क्षेत्रीय समस्याओं को ले कर कांग्रेस ब्लाक अघ्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता के एस बिष्ट के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एस डी एम गैरसैंण के माध्यम से डी एम चमोली को चार सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया है ।
ज्ञापन में वर्तमान में रिक्त चल रहा तहसीलदार के पद पर स्थायी व्यवस्था करने और तहसील के अर्न्तगत बहने वाली रामगंगा नदी से जुडने वाले गधेरों में मिटी फेंके जाने से रामगंगा का जल दूषित हो रहा है जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने तथा बछुवाबांण . मेहलचौरी मोटर मार्ग की स्थिति गढ्ढों और डामर उखड जाने के कारण खौप नाक बनी है जिसके डामरीकरण करने की गुहार लगायी गयी है। साथ ही वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए चिकित्सकों की नियुक्ति करने के साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि 108 के पुराने कर्मचारियों को हटाये जाने के कारण उनके परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। शासन द्वारा प्रदेश में 108 की सेवा के लिए चयनित नयी कम्पनी में पुराने 108 की सेवा के अनुभवी कर्मचारियों को पुनःअनुिंधित किया जाये।
ज्ञापरन देने में मूसों के प्रधान बिरेन्द्र लाल आर्यए मालकोट के प्रधान नयन सिंह नेगी, टैटुडा के प्रधान चन्द्र सिंह नेगी, नगर पंचायत वार्ड चार के सभासद सरोज शाह, सभासद कुवर सिंह रावत ब्लाक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सोबन शाह आदि शामिल रहे।