पिथौरागढ। जिला बाल कल्याण समिति ने बाल मित्र पुलिस थाने में बाल अपचारियों के लिए आधारभूत संरचना का विकास करने और थाने में आवश्यक सूचनाओं के पट लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान बाल पुलिस संरक्षण अधिकारी ने कहा कि जनपद में विशेष किशोर पुलिस इकाई सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। बाल अपराधों पर अंकुश के लिए आम नागरिकों से सक्रिय सहयोग की अपील की गई।
बाल कल्याण समिति ( सीडब्लूसी) ने आज बाल मित्र थाना पिथौरागढ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने में बाल अपचारियों से संबंधित पत्रावलियां और थाने पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का अवलोकन किया गया। समिति ने थाने को और अधिक सुविधापूर्ण और बाल मनोविज्ञान उन्मुखी बनाने हेतु सुझाव एवं निर्दश दिए। बाल मित्र थाने में अब तक दर्ज प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए। इस अवसर पर मौजूद बाल पुलिस संरक्षण अधिकारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चों से नशीले पदार्थों की तस्करी, नशापान और यौन उत्पीड़न की लगातार बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आम जनता का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बाल श्रम, बाल विवाह और बाल उत्पीड़न की घटनाओं पर विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रयासों की जानकारी दी। समिति ने पुलिस इकाई को सहयोग करने का आश्वासन दिया और थाने में चाइल्ड हैल्प लाइन, पैरा लीगल वालंटियर, चाइल्ड काउंसलर्स की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में सीडब्लूसी की अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट, सदस्य जगदीश कलौनी और मनोज कुमार पांडेय शामिल थे।
ReplyForward
|