फोटो- हरेला पर्व के तहत पैनी वन पचंायत क्षेत्र मे वृक्षारोपण करते डीएफओ किसन चंद्र, रैंज आफीसर धीरेश विष्ट व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हरेला पर्व के तहत पैनी वन पंचायत क्षेत्र मे किया गया वृक्षारोपण । स्कूली छात्रों ने बढचढ कर भाग लिया।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग द्वारा जोशीमठ प्रखंड के पैनी वन पंचायत क्षेत्र मे सघन वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम मे सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज जोशीमठ एवं हाईस्कूल पैनी के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर भाग लिया। इस दौरान बाॅज एंव मोरू के पौधों का रोपण किया गया।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन सरंक्षक किसन चंद्र ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क एंव अलकनंदा वन प्रभाग द्वारा सीमांत प्रख्ंाड जोशीमठ के विभिन्न क्षेत्रों मे हरेला पर्व की शुरूवात से ही वृक्षारोपण कार्य शुरू किया गया। जो पूरे मानसून मे अनवरत जारी रहेगा। उन्होने बताया कि बदरीनाथ धाम मे देवदर्शनी के समीप किए गए वृक्षारोपण के बाद वन विभाग द्वारा अब तक जोशीमठ प्रंखड के तपोवन, रैणी ,उर्गम व थैगं मे वन पंचायतो व महिला मंगल दलों व स्कूली छात्र-छात्राओ के संयुक्त सहयोग से वृक्षारोपण किया जा चुका है। और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा।
डीएफओ किसन चंद्र ने कहा कि वृक्षारोपण के बाद उनकी देखभाल किया जाना सबसे अहम हैं। और इसके लिए विभागीय कर्मचारियों व समाज के जागरूक लोगो से भी पौधो की रक्षा की अपेक्षा की गई है। उन्होने कहा कि हरेला पर्व के शुभांरभ से ही विभिन्न विद्यालयो व वन पंचायतो द्वारा भी वृक्षारोपण किया जा रहा है। और विभाग द्वारा विद्यालयो को न केवल निशुल्क पौधे उपलब्ध कराया जा रहा है ब्लकि विभागीय कर्मचारियों की देखरेख मे वृक्षारोपण भी कराया जा रहा है।
पैनी वन पंचायत क्षेत्र मे हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम मे डीएफओ किसन चंद्र के अलावा नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के रैज आफीसर धीरेश विष्ट,अलकनंदा वन प्रभाग के रैज आफीसर पीएस बुटोला , वन दारोगा बलवंत गुसाॅई व पैनी वन पंचायत सरंपच विक्रम सिंह चैहान सहित अनेक लोग मौजूद थे।











