फोटो-हरेला पर्व पर वृक्षारोपण करते विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र व शिक्षक।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हरेला पर्व पर सरस्वती शिशु एंव विद्या मंदिर द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के जीरो वैण्ड के समीप वृक्षारोपण किया गया।
हरेला पर्व की शुरूवात करते हुए विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के जीरो वैण्ड के समीप वन भूमि पर बृहद वृक्षारोपण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबधित गीतो का गायन किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला एवं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन दारोगा बलवंत ंिसह गुॅसाई के नेतृत्व हुए बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओ द्वारा पदम, चूली मोरू, खरसू, व मोरपंखी आदि के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर वन दारोगा श्री गुॅसाई द्वारा वृक्षारोपण की उपयुक्त विधि की जानकारी छात्रों को दी गई। इस मौके पर विद्या मंदिर के अध्यापक भारत भंडारी व प्रकाश पंवार सहित वन कर्मी मौजूद थे।
प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला के अुनसार विद्या भारती से संबद्ध विद्यालयों द्वारा वृक्षारोपण के उपंरात उनकी देख-रेख की भी समुचित ब्यवस्था की जाती है, और समय-समय पर विद्यालय से छात्रों व आचार्यो को किए गए वृक्षारोपण स्थल पर देख-रेख के लिए भेजा जाता है। प्रधानाचार्य श्री चमोला ने बताया कि हरेला पर्व के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे 20जुलाई तक ’’पर्यावरण संरक्षण एंव सवंर्धन विषय पर निबंध प्रतियोगिता, भाषण एंव पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाऐगा तथा पर्यावरण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरंात हरेला पर्व का समापन किया जाऐगा।
वृक्षारोपण से पूर्व सरस्वती शिशु एंव विद्या मंदिरों के छात्र-छात्राओं द्वारा व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंय सेवियों द्वारा नगर मे पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर लोंगो को पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया। इस दौरान छात्र-छात्राओ द्वारा पर्यावरण सरंक्षण से संबधित श्लेागन लिख तख्तियाॅ हाथेां मे ले रखी थी। और पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण का आवहान किया जा रहा था।