अलमोडा 29 दिसंबर को मल्ला महल के संरक्षण /निर्माण को लेकर गांधी पार्क में विभिन्न मांगों के साथ धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार की मिलीभगत की तीव्र निंदा की गई। इस दौरान सभा मेंवक्ताओं ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पर अल्मोड़ा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सुनियोजित तरीके से बर्बाद करने का आरोप लगाया तथा आंदोलन के संचालन के लिए सांस्कृतिक/ ऐतिहासिकधरोहर बचाओ समिति का गठन किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में त्रिवेंद्र सरकार पर अल्मोड़ा की सांस्कृतिक/ऐतिहासिक धरोहरों को निहित स्वार्थों के लिए ध्वस्त करने की साजिश करने का आरोप लगाया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार में नोकरशाह पूरी तरह हावी है जिसके द्वारा अल्मोड़ा के विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष समेत तमाम जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया जा रहा है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
धरने में मल्ला महल में हो रहे निर्माण व संरक्षण कार्यवाही की उच्च स्तरीय जांच कराने, धरोहर के संरक्षण के नाम पर मल्ला महल में लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही किये जाने, मल्ला महल से जुड़ी योजना व कार्यवाहियों को सार्वजनिक किए जाने, उक्त प्रकरण की जांच के लिए इतिहास विदों ,विक्षेसज्ञों, अनुभवी व्यक्तियों की एक कमेटी बनाकर समयबद्ध जांच कराए जाने, मल्ला महल की पूरी व्यवस्था केंद्रीय पुरातत्व विभाग एवं सांस्कृतिक विभाग को सोपे जाने एवं वहां ऐतिहासिक धरोहरों का भव्य संग्रहालय बनाने की मांग की गई।
इस बात पर घोर विरोध दर्ज किया गया कि सरकार द्वारा गुपचुप तरीके से ट्रस्ट बनाकर इस ऐतिहासिक धरोहर को निजी स्वार्थी तत्वों के हाथों में सोपने की कोशिश की जा रही है।धरने में प्रदेश सरकार द्वारा जनता द्वारा दिये गए प्रतिवेदनों पर गहरी चुप्पी साधने के लिए प्रदेश सरकार की घोर निंदा की गई।
धरने को नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र जोशी, उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी व केंद्रीय सचिव, जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता पांडे, व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष दीप लाल साह, पूर्व जिला महामंत्री मनीष जोशी, सालम समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र रावत, यूथ कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल रावत, लोककलाकार महासंघ अध्यक्ष गोपाल चम्याल, अख्तर हुसैन, उत्तराखंड किसान सभा के जिला संयोजक दिनेश पांडे, उत्तराखंड क्रांतिदल के जिलाध्यक्ष शिवराज वनोला, पूर्व छात्र संघ सचिव व ग्राम प्रधान दुगाल खोला चंदन सिंह रावत सभासद हेम तिवारी,ने संबोधित किया, धरने में छावनी परिषद उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, डे केअर सेंटर के प्रताप सिंह सत्याल, धीरेंद्र पंत, मुन्नी प्रसाद, हीरा देवी, वंदना कोहली, भानु, जया पांडे, भारत रत्न पांडे, दीवान धपोला एडवोकेट, यू का के वैभव वैष्णनव समेत बड़ी संख्या में भाग लिया।धरने का संचालन उलोवा महामंत्री पुरन चंद्र तिवारी ने किया। धरने में तय किया गया कि 7 जनवरी को मल्ला महल में प्रदेश सरकार की मनमानी के खिलाफ वयापक धरना किया जाएगा।जिसे सफल बनाने की जनता से अपील की गई।