देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड राज्य को एक बड़ी सौगात दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं मंडल के चीन बॉर्डर के नजदीक पिथौरागढ़ के नारायण आश्रम पहुंचने वाले हैं। जो कैलाश मानसरोवर यात्रा का भी एक प्रमुख पड़ाव है।
ऐसे में कैलाश मानसरोवर यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के चलते केंद्र सरकार इस क्षेत्र को विकसित करने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार पिथौरागढ़ के नारायण आश्रम पहुंच सकते हैं।क्योंकि यह क्षेत्र मानसरोवर कॉरिडोर का प्रमुख पड़ाव है इसलिए प्रधानमंत्री क्षेत्र को विकसित करने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत 100 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च करने का ऐलान कर सकते हैं।
जिससे न सिर्फ मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि सीमांत क्षेत्र के आसपास के गांव में भी तेजी से विकास हो सकेगा।