
प्रकाश कपरूवाण
श्री बद्रीनाथ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदार के दर्शनों के उपरांत श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर श्रीहरिनारायण के दर्शन/पूजन किए,पूजा के दौरान प्रधानमंत्री ने भगवान बद्रीविशाल को छत्र एवं कमल भेँट किया, प्रधानमंत्री की पूजा कार्यक्रम का संपादन श्री बद्रीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने किया।प्रधानमंत्री ने भगवान बद्रीविशाल से सबके सुख व समृद्धि की कामना की।
दर्शन/पूजन के बाद मंदिर परिसर मे ही श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय एवं उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने प्रधानमंत्री को अंग वस्त्रम एवं भगवान का प्रसाद भेँट किया।
प्रधानमंत्री के दर्शनों के दौरान उत्तराखंड के श्री राज्यपाल ले0ज0 गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, कैबनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत व सौरभ बहुगुणा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे।