थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विधानसभा चुनावों 2022 को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने एवं मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए थराली थाना पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने थाना क्षेत्र में फ्लैक मार्च किया।
बारिश के बावजूद भी थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में थराली थाना पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने, लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाने के लिए नगर क्षेत्र थराली, केदारबगड़, राणीबगड़, चेपड़ो, कुलसारी आदि स्थानों पर फ्लैक मार्च किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र थराली में विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
विधानसभा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए थराली थाना पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने और निष्पक्ष मतदान की अपील की थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने कुलसारी, थराली बाजार राड़ीबगड़ और चेपड़ों में फ्लैग मार्च निकाल विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की पूर्व तैयारी की।












