रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज 2 जनवरी रविवार को जनपद रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयूष अग्रवाल की पहल पर पुलिस और जनपद रुद्रप्रयाग मीडिया बन्धु प्रेस के मध्य क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
मीडिया बन्धु टीम के कप्तान बद्री नोटियाल द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया। पुलिस टीम की सधी गेंदबाजी के चलते निर्धारित 15 ओवर में मीडिया बंधुओं की टीम द्वारा 5 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए गए।
मीडिया बंधुओं की ओर से ओपनरो ने जरूर निराश किया, जबकि सर्वाधिक रन पंजाब केसरी पेपर के जिला प्रभारी हिमांशु सेमवाल द्वारा 7 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए गए। जबकि इस कुल स्कोर में पुलिस के गेंदबाजों द्वारा 24 अतिरिक्त रन भी दिये गये।
वही लक्ष्य का पीछा करते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस टीम द्वारा 8 ओवरों में भूपाल सिंह रावत और मिंटू सिंह की आकर्षक पारियों की बदौलत 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया।
मैत्री क्रिकेट मैच में शानदार ऑलराउंडर खेल दिखाने वाले मीडिया बंधु टीम के खिलाड़ी पंजाब केसरी के हिमांशु सेमवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंत में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा खिलाडि़यों को सम्बोधित करते हुई कहा गया कि इस तरह के आयोजन से पुलिस व मीडिया की फिटनेस के साथ साथ आपसी खेल प्रेम को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी ने अपना कीमती समय निकाल कर खेल खेला, और कहा कि निकट भविष्य में भी इसी प्रकार से पुलिस और प्रेस के मध्य मैत्री मैचों का आयोजन किया जाता रहेगा।
उपस्थित सभी मीडिया बंधुओं द्वारा भी पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किए गए मैच की सराहना करते हुए निकट भविष्य में भी प्रतिभागिता किए जाने पर सहमति जताई गई।
आने वाले कल 03 एवं 04 जनवरी 2022 को पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग के सभी कार्मिकों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय क्रीड़ा कॉम्पलेक्स अगस्त्यमुनि एवं कीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं बैडमिंटन वॉलीबॉल इत्यादि का आयोजन भी किया जा रहा है।
आज आयोजित हुए मैत्री क्रिकेट मैच के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेंद्र दत्त डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक सुश्री हर्षवर्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई राजेंद्र सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी साइबर निरीक्षक देवेंद्र सिंह असवाल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, प्रभारी सोशल मीडिया सेल पुलिस कार्यालय नरेंद्र सिंह सहित पुलिस विभाग के खेल प्रेमी एवं जनपद रुद्रप्रयाग मीडिया बन्धु गण बद्री नोटियाल, विनय बहुगुणा, सत्यपाल नेगी, नरेश भट्ट, हरेंद्र नेगी, हिमांशु सेमवाल, भूपेंद्र भण्डारी, रविंद्र कप्रवाण, शैलेन्द्र रावत, कुलदीप राणा,सुनीत चौधरी, रोहित डिमरी, अंकित भट्ट, अजय आनन्द नेगी उपस्थित रहे।