गैरसैंण। कोरोना महामारी के इस दौर में जहां एक ओर सामाजिक कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि कंधे से कंधा मिला कर प्रशासन का सहयोग कर रहा है वहीं पुलिस प्रशासन भी मित्र पुलिस की मिसाल कायम करते नजर आ रहे है तो वहीं चिकित्सा विभाग भी घर.घरएगाँव .गाँव जा कर लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कर रहे हैं इस परिपेक्ष में मंगलवार सिलंगी गांव की विमला देवी
ने थाना गैरसैंण को सूचित किया कि लाँक डाउन के चलते होटल में कार्यरत उनके पति मोहन सिंह के दिल्ली से घर न पहुँच पाने के कारण उन्हें पैसा व राशन की तंगी हो गई है जिसका संज्ञान लेते थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी द्वारा तत्काल महिला को राशन का राहत किट उपलब्ध कराया गया।
साथ ही जरूरतमंद गैरसैंण निवासी महेशवरी देवी व शमीम अंसारी को भी किट दी गई। ब्लाक में चल रहे कोरोना वाइसर संक्रमण से वचाव के तहत बुधवार को अधीक्षक डाँ. मणीभूषण पंत के निर्देशन में सीएचसी की चिकित्सा टीम द्वारा
कोठा, निगलानी, तिमिलपानी, गोगनाणी, बेड़ी तल्ली, बेड़ी मल्ली, सिलपाटा गांवों में बाहर से आये लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और माईथान क्षेत्र के अंतगर्त दैनिक वेतन भोगी मजदूरों की काउंसलिंग की गई उन्हें सामाजिक दूरी बनाये रखने ओर मास्क पहनने आदि जरूरी जानकारियां दी गई । इस दौरना डाँ. राजेश गैड़ी, डाँ. कमल कुमार आदि मौजूद रहे।