हल्द्धानी। यहां एक पुलिस कर्मी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक अल्मोड़ा जनपद का रहने वाला बताया जा रहा हैै। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर क्षेत्र निवासी 52 वर्षीय दलीप सिंह बोरा पुलिस विभाग में बेतालघाट थाने में तैनात था। गत 11 जुलाई को उसका तबादला हल्द्धानी हो गया था। बाद में अफसरों ने उसका तबादला भोटियापड़ाव चौकी में कर दिया।
भोटियापड़ाव में तैनाती लेने के बाद दलीप सिंह 12 दिन की छुट्टी पर चला गया। बताया जा रहा है कि दलीप सिंह पुलिस चौकी के परिसर में बनी बैरक के कमरे में रहता था, आज सुबह उसने कमरे की छत पर लगे एक कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की जांच कर रही है।