देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पुलिस रैंकर्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। परीक्षा का आयोजन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करने जा रहा है।
यह परीक्षा 21 फरवरी को आयोजित होने जा रही है। रैंकर्स भर्ती की दो परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। एक उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर पद के लिए व एक मुख्य आरक्षी पद के लिए, ये दोनों परीक्षाएं प्रथम व द्वितीय पारी आयोजित होगी।
आवेदन करने वाले पुलिस कर्मियों को उनकी तैनाती के निकट स्थान पर ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध हों इस दृष्टि से यह परीक्षा देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं रुद्रपुर में आयोजित की जाएंगी। प्रथम पाली में उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर की परीक्षा के लिए 10918 तथा द्वितीय पाली मुख्य आरक्षी की परीक्षा के लिए 10529 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
सभी अभ्यर्थी http://uttarakhandpolice.uk.gov.in अथवा http://uksssc.in/UKPRECPROM/default.aspx लिंक पर जाकर अपने रजिस्टेशन नंबर व पासवर्ड से प्रवेश पत्र सीधे डाउनलोडध्प्रिंट कर सकते हैं। अभ्यर्थी सादे कपड़ों में परीक्षा केंद्र में पहुंचे। अपना प्रवेश पत्र साथ में लाएंगे।