रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: जहां एक ओर लोग भक्ति भावना,धार्मिक आस्था की पवित्रता बनाए रखते हुए अपने व अपने परिवार की सुख शांति के लिए भगवान के द्वार जाते हैं ताकि हमसे कोई गलती,पाप, ओर किसी को दुःख ना पहुंचे,मगर आजकल कुछ ऐसे भी लोग है जो चारधाम यात्रा एवं कांवड़ यात्रा अवधि में जल लेने हेतु जनपद के केदारनाथ धाम व जनपद से होकर बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहे हैं।इस अवधि में कतिपय लोगों द्वारा अपने दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करते हुए अत्यधिक तेज ध्वनि वाले वाहनों का संचालन किया जा रहा है,जिस कारण आमजनमानस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा ऐसा कार्य करने वाले 25 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी है,और इनके माॅडिफाइड किये गये साइलेन्सर को उतारकर हटाया गया है।