केएमओयू की एक बस में बैठी 40 सवारियां की जान झिरौली पुलिस ने बचा ली। दरअसल, चालक शराब के नशे में था और बस पूरी तरह से ओवर लोड थी। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई से ओवर लोडिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर झिरौली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। हल्द्वानी से पालड़ीछीना जा रही केएमओयू यूके 01पीए-0144 को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक उसे तेजी और लापरवाही के साथ लहराते हुए भागने लगा। बस में बैठी सवारियों को अनहोनी का डर सताने लगा और वह चिल्लाने लगे।
पुलिस ने करीब 200 मीटर आगे हनुमानगढ़ी के समीप बस को रोक ही लिया। जिससे सवारियों ने भी राहत की सांस ली। पुलिस ने देखा कि 28 सीट की इस बस में 40 सवारियां लदी हुई थी। चालक से पूछताछ की गई तो वो जवाब बहकने लगा। उसका स्थानीय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब की पुष्टि हुई। पुलिस ने चालक रमेश चंद्र सनवाल, पुत्र शंकर दत्त सनवाल निवसी कालाआगर, गलानी, मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही बस को भी सीज कर दिया गया।