हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। पिंडर घाटी डम्पर यूनियन का गठन करते हुए सर्वसम्मति से देवेन्द्र नेगी को संयोजक एवं अब्बल सिंह पिमोली को अध्यक्ष चुना गया।इस मौके पर डम्पर स्वामियों व चालकों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
थराली के कुलसारी में नंदा बल्लभ जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सबसे पहले पिंडर घाटी डम्पर यूनियन का गठन करते हुए देवेन्द्र नेगी देवा को संयोजक,अब्बल सिंह गुसाईं को अध्यक्ष, नंदा बल्लभ जोशी को उपाध्यक्ष,जयकृति सिंह चिनवान को सचिव, कोषाध्यक्ष चुना गया।इस मौके पर डम्पर स्वामियों एवं चालकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि स्टोन क्रसर में जब डम्पर कच्चा माल लें जातें हैं तब उसे कम कर मापा जाता है जबकि स्टोन क्रसर से गिट्टी,रेत लेजाया जात है तब अधिक आंका जाता है, वक्ताओं ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब 5 घट मीटर सामान लाने वाला डम्पर क्रसर पर कच्चा माल लेकर आता हैं तब क्रसर स्वामी इसे 4 घन मीटर मानते हैं जबकि जब वही डम्पर गिट्टी एवं रेत लें जाता है तो उसे 5 घन मीटर माना जाता है। जोकि सरासर ग़लत है।इस मौके पर माल ढुलाई की देर भी तय की गई।इस मौके पर डम्पर स्वामी प्रेम सिंह, जगमोहन रजबार,अमर सिंह रजबार दलवीर रोधियाल, लक्ष्मण सिंह, दीपक रावत नीरज,सूरी, नवीन सिंह अमित सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।