उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 1233 केस सामने आए। वहीं, 317 मरीज स्वस्थ हुए। तीन मरीजों की मौत हुई। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, एक्टिव मामलों की संख्या 6241 पहुँच गई है। प्रदेश में अब तक कुल मामलों की संख्या 104779 पहुँच गई है। कुल ठीक हुए मरीज 97644 हैं। आज 14 अल्मोड़ा, 04 बागेश्वर, 16 चमोली, 04 चम्पावत, 589 देहरादून, 154 हरिद्वार, 129 नैनीताल, 50 पौड़ी, 06 पिथौरागढ़, 16 रुद्रप्रयाग, 58 टिहरी, 90 यूएसनगर, 03 उत्तरकाशी में केस सामने आए। 20244 मरीजों के सैम्पल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा।