डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। विद्युत विभाग द्वारा केशवपुरी बस्ती निवासी एक व्यक्ति पर बिजली चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अवर अभियन्ता संध्या उनियाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विगत दिवस लगभग दुपहर 3 बजे विभागीय टीम द्वारा मेहर सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती के परिसर पर चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान उक्त परिसर में विद्युत मीटर से पहले एलटी लाईन से आ रही केबिल में मीटर से पहले तार जोडकर विद्युत चोरी की जा रही थी। चोरी में प्रयुक्त केबल उतारकर सील बन्द कर जब्त की गयी। कोतवाली प्रभारी केके लूंठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मेहर सिंह के विरूद्ध विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।