डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों के जमा नामांकन पत्रों की जांच हुई। जिसमें प्रधान पद के 02 और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के चार नामांकन पत्र निरस्त किए गए। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक नामांकन पत्रों की जांच जारी थी। अधिकारियों ने आशंका जताई कि निरस्तीकरण की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। बता दे कि डोईवाला ब्लॉक की 5 जिला पंचायत सदस्य, 38 ग्राम प्रधान, 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 410 ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु दूसरे चरण में चुनाव होगा। खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने बताया कि डोईवाला ब्लॉक में विभिन्न पदों के लिए कुल 1032 नामांकन पत्र जमा हुए थे। बीती 07 से 09 जुलाई तक इन नामांकन पत्रों की अधिकारियों द्वारा जांच की गई। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की सुबह आठ से दुपहर तीन बजे तक नाम वापसी की तिथि रहेगी। दूसरे चरण के लिए चुनाव चुनाव चिन्ह आवंटन 18 जुलाई और मतदान 28 जुलाई को होगा।