डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रताप टीएनआई क्रिकेट स्कूल ने देहरादून डिस्ट्रिक लीग चैंपियन माम्स क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हराया। माम्स क्रिकेट एकेडमी के होम ग्राउंड पर हुए रोमांचक ओडीआई मैच में प्रताप टीएनआई ने माम्स एकेडमी को 34 ओवर में 236 रनों पर ऑल आउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप टीएनआई क्रिकेट स्कूल की टीम के कप्तान अमन रावत ने 83 रन, फरहान ने 70 और अनुज नेगी की 60 रनों की शानदार पारी से 41वें ओवर में जीत हासिल की। खिलाड़ी अमन रावत को प्लेयर ऑफ द मैच, फरहान को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, अनुज नेगी को बेस्ट कीपर व अनीश को हीरो ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस मौके पर हेड कोच जतिन सिंह चौहान, नितिन चौहान, भानु प्रताप, इंदु, मयंक आदि मौजूद रहे।