हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के परिसर की चार दिवारी करने की मांग को लेकर पीएचसी देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा को एक पत्र भेजा हैं।
विधायक को भेजें पत्र में पीएचसी प्रभारी डॉ.अक्षय थापा एवं दिनेश चन्द्र ने कहा है कि पीएचसी परिसर की चारदीवारी नही होने के कारण समय-समय पर अवारा मवेशी परिसर में आ जाते हैं जिससे जहां चिकित्सकीय स्टाफ एवं मरीजों को उनसे खतरा बना रहता है वही परिसर में वें गंदगी भी कर देते हैं। इसके अलावा चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय स्टाफ के द्वारा समय-समय पर परिसर में वृक्षारोपण किया जाता है किन्तु मवेशी रोपित पौधों को भी नुकसान पहुंचाते रहे हैं, जिससे परिसर हरा-भरा नही हो पा रहा हैं। चिकित्सकों ने विधायक से परिसर की चारदीवारी करने की गुहार लगाई है।