टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट गवर्नमेंट इंटर कॉलेज जाखणीधार में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय पहुंचे संयुक्त निदेशक एससीईआरटी मदन सिंह रावत ने नव प्रवेशी छात्र.छात्राओं का जमकर उत्साह बढ़ाते हुए अभिभावकों के साथ वार्तालाप कर सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय की छात्रा राधिका को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की ब्रांड स्टूडेंट बनने पर सम्मानित भी किया।
सरकारी विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने और और इन विद्यालयों के प्रति अभिभावकों और जनसामान्य में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करने के उद्देश्य से विद्यालयी शिक्षा विभाग के निर्देशों पर 1 अप्रैल से 19 अप्रैल तक विशेष नामांकन अभियान और 20 अप्रैल को समस्त विद्यालयों में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के विभाग द्वारा निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में आज नव प्रवेशी छात्र.छात्राओं के स्वागत सत्कार के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के फीडर विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमार धार, उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरियाधार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटी खास आदि विभिन्न विद्यालयों के नव नामांकित छात्र एवं शिक्षकों सहित इंटर कॉलेज में नामाकित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए विकासखंड जाखणीधार के दौरे पर पहुंचे संयुक्त निदेशक एससीईआरटी मदन सिंह रावत ने विद्यालय पहुंचकर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का अनुश्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद डोभाल से विद्यालय की समस्त गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही एससीईआरटी द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के कार्यान्वयन की भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने नव नामांकित छात्रों के साथ वार्तालाप कर उनका खूब मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने अभिभावकों से वार्तालाप के दौरान कहा कि सरकारी विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को अनेक कठिन परीक्षाओं के दौर से गुजर कर नियोजित किया जाता है और सरकारी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षण की समस्त दक्षताओं से परिपूर्ण है, जबकि प्राइवेट स्कूल स्कूलों में दिखावे की संस्कृति अधिक है। उन्होंने अभिभावकों को सरकारी विद्यालय में संचालित विभिन्न छात्रोंमुखी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
संयुक्त निदेशक ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय की 10वीं की छात्रा राधिका ने विद्यालय के प्रवक्ता सुशील डोभाल के प्रयासों से प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में राज्य स्तर प्रवेशोत्सव की ब्रांड स्टूडेंट के रूप में पहचान बनाई है। उन्होंने विद्यालय की छात्रा राधिका और शिक्षक सुशील डोभाल के प्रयासों की सराहना की है।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह ने संयुक्त निदेशक एससीईआरटी मदन सिंह रावत सहित कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को विकासखंड के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में वर्तमान समय में छात्र संख्या एवं नव प्रवेशी विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन के कारण छात्र संख्या के अभाव में विद्यालयों के संचालन चुनौतीपूर्ण हो रहा है।
उन्होंने अभिभावकों एवं जन सामान्य से सरकारी विद्यालयों मे नामांकन बढ़ाने और इन विद्यालय के प्रति समाज मे सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने के लिए आगे आने का आवाहन किया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद डोभाल और वरिष्ठ शिक्षक एवं राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश प्रसाद डंगवाल ने विद्यालय की विशेष उपलब्धियों से आगंतुकों को अवगत करवाया। प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यालय में समस्त विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए विशेष भोज का आयोजन भी किया गया था। विशेष भोज में संयुक्त निदेशक एवं खंड शिक्षा अधिकारी सहित अभिभावकों भी शामिल हुए।